नमस्कार मै सुधीर आज आपको बताऊँगा एक एसे अनूठे मंदिर
के बारे मे जहां 'पुरुष' रूप में
पुरुषों का प्रवेश करना मना है मंदिर मे जाने के लिए उन्हे औरत बनना पड़ता है।
दरअसल केरल में स्थित इस मंदिर को पुरुषों की मनोकामना पूरी करने वाला मंदिर माना
जाता हैं।
परंतु चौंकाने वाली बात यह है कि इस मंदिर मे उन्हीं का जाना मना है। यह
मंदिर केरल का कोट्टनकुलगंरा देवी मंदिर है। क्षेत्रीय लोगों में इस मंदिर की
अत्यधिक मान्यता है। हर साल यहां एक विशेष त्यौहार ‘चाम्याविलक्कू’ आयोजित किया
जाता है।
एसा माना जाता है की कोई भी पुरुष सच्ची श्रद्धा से देवी की पूजा करता
है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। परंतु मंदिर मे पुरुषों का ही प्रवेश
वर्जित है इसीलिए उन्हे औरतों की तरह तैयार होकर मंदिर मे जाना पड़ता है इस त्योहार
में हर साल हजारों की संख्या में पुरुष श्रद्धालु आते हैं। उनके तैयार होने के लिए
मंदिर में अलग से मेकअप रूम बनाया गया है। पुरुष औरतों की तरह न केवल साड़ी पहनते
है, बल्कि ज्वैलरी और
मेकअप से लेकर पूरा 16 श्रंगार करते है और बालों में गजरा भी लगाते
है।

विडिओ देखने के लिए नीचे👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/oWNnCKLFGw4