आज कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में किसी दूसरे व्यक्ति से पलभर में संपर्क कर सकता है। यह संभव हो पाया है मात्र एक उपकरण के आविष्कार के कारण और वो है ‘मोबाइल फोन’। जैसे कृषि क्रांति हुई, औद्योगिक क्रांति हुई ठीक उसी तरह सूचना क्रांति के इस उपकरण ने मानव जीवन पर बहुत गहरा असर डाला है। परंतु क्या आप जानते है पूरी दुनिया को पास ला देने वाले इस मोबाइल फोन का अविस्कार किसने किया था ? सबसे पहला मोबाइल फोन 3 अप्रैल 1973 मे अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper ) ने बनाया था।
आज से बहुत साल पहले 1908 को Cave Radio Phone हुआ करता था, लेकिन वो फ़ोन पूरी तरह से एक मोबाइल फ़ोन नहीं था.
पहला मोबाइल फ़ोन Motorola कंपनी ने 1973 में John F. Mitchell और Martin Cooper ने बनाया था जिसका वजन 2 किलो था!
एक बार चार्ज होने के बाद उस मोबाइल से 30 मिनट तक बात की जा सकती थी लेकिन उसे दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था!
उस समय उसकी कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर (2 लाख रूपए) थी। 1973 में उसे 0G (Zero Generation) मोबाइल फोन कहा जाता था। पहले मोबाइल फोन के आविष्कार के 10 साल बाद 1983 में मोटोरोला ने आम लोगों के लिए पहली बार मोबाइल बाजार में लॉन्च किया था जिसका नाम था – Motorola Dyna TAC 8000X . एक बार चार्ज होने के बाद इससे 30 मिनट तक बात हो सकती थी। इसमें 30 मोबाइल नंबर भी save किये जा सकते थे और उस समय उसका मूल्य 3995 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 300000 रुपए रखा गया था।
आपको बता दे कि भारत में सबसे पहले मोबाइल पर बात करने वाले शख्स थे Union Telecom Minister Sukh Ram और Chief Minister of West Bengal Jyoti Basu. 31 जुलाई 1995 का वो ऐतिहासिक दिन था जब पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कोलकाता में मोदी टेल्सट्रा कंपनी के मोबाइल नेट सर्विस की शुरुआत की थी ।
वैसे तो आजकल दुनिया भर में जितने भी मोबाइल phones use किए जाते है उनमे से ज्यादातर मोबाइल android है. तो सवाल है की इस एंड्राइड को किसने और कब बनाया?
ज्यादातर लोग समझते है की एंड्राइड को Google ने बनाया है, यह बात सही है की एंड्राइड का मालिक गूगल है लेकिन एंड्रॉयड जिन्होंने बनाया था उनका नाम है Andy Rubin, Nick Sears और Rich Miner, इन तीनो ने मिलकर 23 September 2008 मे Android बनाया था
भारत मे दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए 20 फरवरी, 1997 में ट्राई यानी की Telecom Regulatory Authority of India की स्थापना की गयी थी।
विश्व के पहले कैमरे फोन का निर्माण जापान के Sharp Corporation द्वारा नवंबर, 2000 में किया गया था। इस फोन का नाम Sharp J-SH04 था।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक Sonim XP3300 Force विश्व का सबसे मजबूत (toughest) मोबाइल फोन है। इसे 84 फीट ऊपर से गिराने पर भी न तो इसमें कोई खराबी आई न ही इसके कोई पार्ट्स टूटे!
1979 में पहला Automated Cellular Network जापान में शुरू किया गया था ये First-Generation (1G) System था जिसकी मदद से एक बार में कई लोगों को आपस में कॉल कर सकते थे पहला सिम कार्ड 1991 में Munich Smart Card Maker Giesecke & Devrient ने Finnish Wireless Network Operator के लिए बनाया था
1991 में 2G टेक्नोलॉजी Finland में Radiolinja ने शुरू की और उसके पूरे 10 साल बाद 2001 में आया 3G जो जापान की कंपनी NTT DoCoMo ने शुरू किया था। 2008 मे पहली बार 4G Network शुरू किया गया था, और आजकल बहुत से देशों मे 5G भी आ चुका है
विडिओ देखने के लिए नीचे👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/PDWlrU2s-sI
आज से बहुत साल पहले 1908 को Cave Radio Phone हुआ करता था, लेकिन वो फ़ोन पूरी तरह से एक मोबाइल फ़ोन नहीं था.
पहला मोबाइल फ़ोन Motorola कंपनी ने 1973 में John F. Mitchell और Martin Cooper ने बनाया था जिसका वजन 2 किलो था!
एक बार चार्ज होने के बाद उस मोबाइल से 30 मिनट तक बात की जा सकती थी लेकिन उसे दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था!
उस समय उसकी कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर (2 लाख रूपए) थी। 1973 में उसे 0G (Zero Generation) मोबाइल फोन कहा जाता था। पहले मोबाइल फोन के आविष्कार के 10 साल बाद 1983 में मोटोरोला ने आम लोगों के लिए पहली बार मोबाइल बाजार में लॉन्च किया था जिसका नाम था – Motorola Dyna TAC 8000X . एक बार चार्ज होने के बाद इससे 30 मिनट तक बात हो सकती थी। इसमें 30 मोबाइल नंबर भी save किये जा सकते थे और उस समय उसका मूल्य 3995 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 300000 रुपए रखा गया था।
आपको बता दे कि भारत में सबसे पहले मोबाइल पर बात करने वाले शख्स थे Union Telecom Minister Sukh Ram और Chief Minister of West Bengal Jyoti Basu. 31 जुलाई 1995 का वो ऐतिहासिक दिन था जब पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कोलकाता में मोदी टेल्सट्रा कंपनी के मोबाइल नेट सर्विस की शुरुआत की थी ।
वैसे तो आजकल दुनिया भर में जितने भी मोबाइल phones use किए जाते है उनमे से ज्यादातर मोबाइल android है. तो सवाल है की इस एंड्राइड को किसने और कब बनाया?
ज्यादातर लोग समझते है की एंड्राइड को Google ने बनाया है, यह बात सही है की एंड्राइड का मालिक गूगल है लेकिन एंड्रॉयड जिन्होंने बनाया था उनका नाम है Andy Rubin, Nick Sears और Rich Miner, इन तीनो ने मिलकर 23 September 2008 मे Android बनाया था
भारत मे दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए 20 फरवरी, 1997 में ट्राई यानी की Telecom Regulatory Authority of India की स्थापना की गयी थी।
विश्व के पहले कैमरे फोन का निर्माण जापान के Sharp Corporation द्वारा नवंबर, 2000 में किया गया था। इस फोन का नाम Sharp J-SH04 था।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक Sonim XP3300 Force विश्व का सबसे मजबूत (toughest) मोबाइल फोन है। इसे 84 फीट ऊपर से गिराने पर भी न तो इसमें कोई खराबी आई न ही इसके कोई पार्ट्स टूटे!
1979 में पहला Automated Cellular Network जापान में शुरू किया गया था ये First-Generation (1G) System था जिसकी मदद से एक बार में कई लोगों को आपस में कॉल कर सकते थे पहला सिम कार्ड 1991 में Munich Smart Card Maker Giesecke & Devrient ने Finnish Wireless Network Operator के लिए बनाया था
1991 में 2G टेक्नोलॉजी Finland में Radiolinja ने शुरू की और उसके पूरे 10 साल बाद 2001 में आया 3G जो जापान की कंपनी NTT DoCoMo ने शुरू किया था। 2008 मे पहली बार 4G Network शुरू किया गया था, और आजकल बहुत से देशों मे 5G भी आ चुका है
विडिओ देखने के लिए नीचे👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/PDWlrU2s-sI